रांचीः कोरोना के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन (Vaccination) तेज करने के लिए जुलाई महीने में भारत सरकार ने झारखंड के लिए निःशुल्क टीका 33 लाख 13 हजार 540 डोज और निजी अस्पतालों के लिए 8 लाख 28 हजार 390 डोज निर्धारित किया है. भारत सरकार ने झारखंड के लिए टीका निर्धारण की जानकारी राज्य सरकार को दे दी है.
ये भी पढ़ेंः-Jharkhand Corona Update: झारखंड में 135 नए संक्रमित मिले, 305 लोग स्वस्थ
किस वैक्सीन का कितना-कितना मिलेगा डोज
स्वास्थ्य विभाग (health Department) के IEC अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि सरकार को मिलने वाली मुफ्त टीका में 20 लाख 62 हजार 310 डोज कोविशिल्ड (Covshield) का होगा और 4 लाख 22 हजार 840 डोज कोवैक्सीन (Covaxin) का होगा. निजी अस्पतालों को 6 लाख 87 हजार 440 डोज कोविशिल्ड का और 1 लाख 40 हजार 950 डोज कोवैक्सिन का मिलेगा.