रांची: यास चक्रवात(yaas cyclone effect) का असर झारखंड में व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है. यह सिर्फ आम जनजीवन ही नहीं बल्कि, सरकारी व्यवस्था की भी गति को धीमा कर दिया है. इसी के मद्देनजर राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में बने वैक्सीनेशन सेंटर मैं भी इसका असर देखने को मिला.
yaas cyclone effect: टीकाकरण केंद्र पर भी दिखा यास का असर, टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंच रहे लोग
यास चक्रवात(yaas cyclone effect)का असर झारखंड में व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है. यह सिर्फ आम जनजीवन ही नहीं बल्कि, सरकारी व्यवस्था की भी गति चरमरा गई है. इसी के मद्देनजर राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में बने वैक्सीनेशन सेंटर में भी इसका असर देखने को मिला.
ये भी पढ़ें-yaas cyclone effect: रांची में वाहनों की आवाजाही नदारद, पेड़ गिरने से कई सड़कें हुईं बंद
टीकाकरण केंद्र पर भी दिखा यास का असर
बुधवार से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए गुरुवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लेने काफी कम लोग पहुंच रहे थे. रिम्स के वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद डॉक्टर बताती है कि प्रतिदिन 250 से 300 लोग रिम्स में टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने पहुंचते थे, लेकिन यास चक्रवात की वजह से गुरुवार को टीकाकरण केंद्र पर काफी कम लोग पहुंचे हैं.
वहीं, टीकाकरण केंद्र की सुरक्षा में तैनात प्रदीप कुमार बताते हैं कि आम दिनों में टीका लगाने वाले लोगों की भीड़ होती थी. लेकिन राजधानी के रिम्स टीकाकरण केंद्र पर काफी कम लोग पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता की टीम ने जब टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया तब देखा कि टीकाकरण केंद्र में लाभुकों के लिए लगाई गई कुर्सियां ज्यादातर खाली पड़ी थी. हालांकि स्वास्थ्य कर्मी आम दिनों की तरह ही गुरुवार को भी टीकाकरण केंद्र पर मुस्तैद दिखे.