झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Vaccination in Jharkhand: RIMS के टीकाकरण केंद्र पर लटका ताला, कई जिलों में भी वैक्सीन खत्म

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS) कई जिलों में वैक्सीन खत्म (Vaccine End) हो गई है, जिसके कारण वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) पर विराम लग गया है. रिम्स में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक वैक्सीन नहीं रहने के कारण टीकाकरण केंद्र पर ताला लगा दिया गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat
वैक्सीन खत्म

By

Published : Jul 8, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 7:39 PM IST

रांची:झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) सहित विभिन्न मेडिकल कॉलेज (Medical College) और सदर अस्पतालों में कोरोना का टीका (Corona Vaccine) समाप्त हो गया है, जिस वजह से लोग रिम्स से बैरंग वापस लौट रहे हैं. रिम्स के टीकाकरण केंद्र पर ताला लगा दिया गया है. अस्पताल में भी 7 जुलाई से ही टीकाकरण बंद है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: Corona Vaccine Offer! झारखंड पुलिस की पेशकश- नक्सली सरेंडर करें और पाएं कोरोना टीका


रिम्स के टीकाकरण केंद्र के इंचार्ज डॉ मिथिलेश ने बताया, कि 6 जुलाई की शाम से ही वैक्सीन समाप्त हो गई है, जिस वजह से टीकाकरण केंद्र को बंद कर दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया, कि 7 जुलाई की सुबह से 9 जुलाई की शाम तक टीकाकरण केंद्र बंद रहेगा, 09 जुलाई के बाद वैक्सीन के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.

रिम्स में कोरोना वैक्सीन खत्म


सदर अस्पताल में कोरोना टीका खत्म
वहीं सदर अस्पताल में भी टीका उपलब्ध नहीं है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एस मंडल ने बताया, कि बुधवार की शाम से ही टीकाकरण बंद है, जब तक टीका का डोज नहीं आ जाता, तब तक टीकाकरण की व्यवस्था फिर से बहाल नहीं की जा सकेगी.


इसे भी पढ़ें: रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में जांच से हाई कोर्ट असंतुष्ट, मांगी पूरी जांच रिपोर्ट


झारखंड के कई जिलों में दवा और वैक्सीन की किल्लत
झारखंड में सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि विभिन्न जिलों में भी टीका और दवा की कमी से लोगों को जूझना पड़ रहा है. धनबाद का निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, दुमका का फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, चाईबासा, साहिबगंज, गिरिडीह, लातेहार, देवघर के सदर अस्पतालों में भी टीका और कोरोना की दवा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में दवा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है, उसके बावजूद भी कई अस्पतालों में दवा और वैक्सीन की भारी कमी है.

Last Updated : Jul 8, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details