रांचीः रांची जिले के छठ घाटों पर कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. रांचीवासी इन छठ घाटों पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं. रांची के उपायुक्त, छवि रंजन के निर्देशानुसार रांची जिला के सभी छठ घाटों पर विशेष कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' कल , यहां जानें सूर्यास्त का समय
बता दें कि छठ घाटों पर दिनांक 10 नवम्बर और 11 नवम्बर 2021 को जिला प्रशासन रांची की ओर से कोरोना का टीका लगाने की विशेष व्यवस्था की गई है. 10 नवंबर 2021 को घाटों पर दोपहर से जबकि 11 नवंबर 2021 को सुबह से वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन की टीम मौजूद रहेगी.
ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन
छठ घाटों पर विशेष टीकाकरण कैम्प में लोग केवल अपना आधार कार्ड लाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. इन विशेष वैक्सीनेशन कैम्प में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी. सभी लोगों का आधार कार्ड के आधार पर ही कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा.
रांची के घाटों पर थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था
रांची में थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. जिससे छठ घाट पर आने वाले लोगों का टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा सके. इसको लेकर धुर्वा डैम सहित विभिन्न तालाब और जलाशयों का निरीक्षण खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप (Congress MLA Rajesh Kachhap) ने किया था.
जानिए, क्यों है महापर्व छठ शुद्धता और स्वच्छता का प्रतीक?
छठ सूर्य उपासना और छठी मैया की उपासना का पर्व है. हिंदू आस्था का यह एक ऐसा पर्व है जिसमें मूर्ति पूजा शामिल नहीं है. मान्यताओं के अनुसार कार्तिक माह की सूर्यषष्ठी और सप्तमी पर सूर्य देव की आराधना से आरोग्य और यश कीर्ति की प्राप्ति होती है. ऐसा माना जाता है कि सूर्य देव की पूर्वाभिमुख होकर उपासना से उन्नति मिलती है वहीं पश्चिमाभिमुख होकर उपासना से दुर्भाग्य का अंत होता है.