रांची:उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा, और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए डिप्टी मेयर समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि वे हुनर हाट के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे रांची, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. दरअसल वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
इस मौके पर मंत्री सुरेश खन्ना को पुष्प देकर स्वागत किया गया. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वे अपने एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वे रांची में आयोजित हुनर हाट के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंग. कानपुर के केजीएमयू अस्पताल में ट्रॉली बॉय ने एक मरीज से पैसे की मांग की थी. जिस पर सुरेश खन्ना ने कहा की सरकारी व्यवस्था आम लोगों के जनहित के लिए है ऐसे में भ्रष्टाचार एक गंभीर मामला है और ऐसे लोगों पर वह इसी तरह कार्रवाई करते रहेंगे. इस दौरान मीडिया ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश की सरकार का रूख बताया, जिस पर उन्होंने कहा कि अच्छा है ऐसा होना चाहिए.