रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों में मास्क का उपयोग किया जाना जरूरी है. बाजारों में विभिन्न प्रकार के मास्क की बिक्री भी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से बाजारों में 'तिरंगा मास्क' भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. जिला प्रशासन ने रविवार को ऐसे मास्क की बिक्री पर रोक लगा दिया है.
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने तिरंगा मास्क की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं. रोक के बावजूद बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी. तिरंगा मास्क की बिक्री करने वालों पर तिरंगा के अपमान को लेकर कार्रवाई की जाएगी. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने तिरंगा मास्क की बिक्री को लेकर जिले के सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों और मजिस्ट्रेट को इस पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है रोक के बावजूद तिरंगा मास्क की बिक्री करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.