रांची:उर्सुलाइन इंटरमीडिएट कॉलेज विवादों में आ गया है. हमेशा ही पठन-पाठन के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले इस कॉलेज पर एक गंभीर आरोप लगा है. एबीवीपी ने कॉलेज प्रबंधन पर धर्म के नाम पर छात्रों को बांटने का आरोप लगाया है. साथ ही पूरे मामले को लेकर छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है.
कॉलेज परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन
छात्र नेता प्रेम प्रतीक के नेतृत्व में एबीवीपी के सदस्यों ने कॉलेज परिसर में जाकर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध दर्ज कराया. एबीवीपी का आरोप है कि उर्सुलाइन इंटरमीडिएट कॉलेज के नामांकन फॉर्म में और वेबसाइट में धर्म के नाम पर छात्रों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. इंटरमीडिएट कॉलेज के ऑनलाइन-ऑफलाइन फॉर्म में धर्म के विकल्प में हिंदू, हरिजन, सरना का विकल्प दिखाया जा रहा है, जबकि हिंदू हरिजन से अलग नहीं है. वहीं सरना को लेकर फिलहाल मतभेद है, ऐसे में कैसे स्कूल की तरफ से इस तरीके का फॉर्म निकाला जा रहा है. मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है. साथ ही जल्द से जल्द गलती को दोबारा नहीं दोहराने की नसीहत दी गई है.