रांची: शहर में 30 अगस्त 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अरबन हाट की आधारशिला रखी थी. जिस समय हाट की नींव रखी गई तो लोगों को लगा कि यहां के स्थानीय छोटे बड़े व्यवसायियों को बड़ा मार्केट मिलेगा, जिसमें ट्रेनिंग सेंटर से लेकर व्यवसायिक गतिविधि भी होगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इस हाट के लगने से स्थानीय शिल्पकारों को उम्मीद थी कि देश भर के शिल्पकार यहां दुकान लगाने पहुंचेंगे, जिससे उत्पाद बेचने के लिए बाजार मिलेगा, लेकिन उनकी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं.
इसे भी पढे़ं: फिजा में घुलता जहरः स्पंज प्लांट्स से निकलने वाले धुंए से जनजीवन प्रभावित, विभाग मौन
अरबन हाट तैयार होने से पहले ही अचानक सरकार का मन बदल गया और अरबन हाट की जगह इसे स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की कवायद होने लगी. तब तक इस योजना पर 5 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुका था. योजना में हुए बदलाव के बाद काम बंद हो गया, जो आज तक शुरू नहीं हो सका.
जहां पर अरबन हाट तैयार होना था वहां अब असामाजिक तत्वों की अय्याशी का एक नया अड्डा बन गया है. साइट इंचार्ज अवधेश कुमार की मानें तो काम ठप्प रहने से यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देर शाम तक रहता है, यदि यहां काम पूरा हो जाता तो स्थानीय लोगों की गरीबी को दूर करने में अरबन हाट मील का पत्थर साबित होता.