झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर विकास के संविदाकर्मियों पर चला निकासी का डंडा, काम में कोताही पर कार्रवाई - Action on contract workers of Urban Development Department

काम में कोताही बरतने पर नगर विकास के 12 संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. इसको लेकर नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशालय की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है.

urban development department in jharkhand
झारखंड में शहरी विकास विभाग

By

Published : Aug 30, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 8:28 AM IST

रांची:नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशालय की तरफ से निकली एक चिट्ठी की खूब चर्चा हो रही है. चिट्ठी के विषय में लिखा हुआ है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का कार्य संतोषप्रद नहीं होने के कारण आपकी संविदा सेवा समाप्ति के संबंध में. इसमें कुल 12 लोगों के नाम पत्र जारी हुआ है. इनमें आठ नगर प्रबंधक है जबकि चार CLTC.

यह भी पढ़ें:मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष होगा आमने-सामने, 2 सितंबर को रणनीति बनायेंगे सभी दल

खास बात है कि इसको लेकर 25 अगस्त को एक चिट्ठी जारी हुई थी, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए 26 अगस्त को नए सिरे से जारी किया गया है. चिट्ठी में लिखा हुआ है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का कार्यकाल साल 2022 तक संभावित है. इसी दौरान सभी स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है लेकिन 12 संविदाकर्मियों ने अपने टारगेट को पूरा नहीं किया है. जिस रफ्तार से काम हुआ है, उसके हिसाब से संबंधित अवधि में कार्य पूरा किया जाना मुश्किल है.

किसकी-किसकी संविदा होगी समाप्त-

  • मनीष कुमार, नगर प्रबंधक मिहिजाम
  • प्रकाश कुमार, नगर प्रबंधक, मधुपुर
  • अनुराग कुमार, नगर प्रबंधक, रामगढ़
  • हिमांशु मिश्रा, नगर प्रबंधक, गुमला
  • रिचर्ड बेंशन, नगर प्रबंधक, गिरिडीह
  • अजमल हुसैन, नगर प्रबंधक, गिरिडीह
  • कुमार शुभम बाबा, नगर प्रबंधक, गिरिडीह
  • विजय कुमार, नगर प्रबंधक, लोहरदगा
  • अनुज कुमार, सीएलटीसी, गुमला
  • दीपक कुमार, सीएलटीसी, गिरिडीह
  • हरिकांत उपाध्याय, सीएलटीसी, लोहरदगा
  • सुमन कांत झा, सीएलटीसी, जामताड़ा

संविदाकर्मियों को जारी पत्र में लिखा हुआ है कि आवास निर्माण कार्य पूरा करने के लिए भारत सरकार की तरफ से बार-बार राज्य सरकार को निर्देश मिलता है. इस आलोक में संबंधित संविदाकर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और पत्र के जरिए भी टारगेट पूरा करने के लिए कहा जाता रहा फिर भी काम में प्रगति नहीं हुई. इसलिए 21 जुलाई 2017 को जारी विभागीय संकल्प संख्या 6484 का हवाला देते हुए संविदा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details