झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

UPSC Prelims Exam 2022: रांची के 61 केंद्रों पर 5 जून को यूपीएससी पीटी परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

रविवार, 5 जून को रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2022) होगी. यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. परीक्षा के लिए 4 आईएएस अफसर बतौर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. रांची में आयोजित इस परीक्षा में अलग-अलग राज्यों के परीक्षार्थी भी शामिल होंगे. रांची जिला प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है.

UPSC Prelims Exam 2022
UPSC Prelims Exam 2022

By

Published : Jun 4, 2022, 1:15 PM IST

रांची:यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (UPSC Prelims Exam 2022) का आयोजन 5 जून को होने जा रहा है. राजधानी रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए रांची के केंद्रों पर 28,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसे लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें:UPSC में 38वां रैंक लानेवाले रवि को DAV ने किया सम्मानित, विद्यार्थियों के सवालों का दिया सहजता से जवाब

अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान: यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दो पाली में ली जा रही है. पहली पाली के लिए सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इसी तरह से दूसरी पाली में प्रवेश के लिए दोपहर 2 बजकर 20 मिनट अंतिम समय निर्धारित किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से यूपीएससी के उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे रिपोर्टिंग के लिए समय रहते परीक्षा स्थल पर पहुंचे. परीक्षा देने पहुंचे उम्मीदवारों के पास मोबाइल फोन, एंड्राइड स्मार्ट वॉच, कैमरा ब्लूटूथ जैसे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं होनी चाहिए. बताते चलें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के साथ भारतीय वन सेवा परीक्षा 2022 (Indian Forest Service Exam 2022) भी उसी दिन आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र में अपने साथ एडमिट कार्ड प्रिंटआउट और ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.

चार आईएएस अफसर कोऑर्डिनेटर नियुक्त:रांची के 61 परीक्षा केंद्रों (UPSC centers in Ranchi) पर कदाचार मुक्त सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने को लेकर 4 आईएएस अफसर को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. वहीं परीक्षा केंद्रों के प्रमुखों को सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है. उन्हीं की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा में राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी परीक्षार्थी पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details