रांचीः संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 शुक्रवार से रांची के तीन परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. यह परीक्षा 10 जनवरी तक चलेगी. इसके अलावा 16 और 17 जनवरी को भी यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
यूपीएससी की परीक्षा
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा रांची के तीन केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. 10 जनवरी तक यह परीक्षाएं दो पालियों में संचालित हो रही है. पहले दिन प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित हुई. इन परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 टके तहत गाइडलाइन का पालन हो रहा है. कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन को लेकर पुलिस और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी. तमाम परीक्षार्थियों को पहले ही निर्देशित किया गया था कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का ख्याल रखेंगे. मास्क अनिवार्य किया गया है, वहीं परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. रांची के तीन केंद्रों में आयोजित इन परीक्षा केंद्रों पर राज्य के तमाम जिलों से परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.