झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

UPSC Prelims Exam 2022: रांची के 61 केंद्रों पर यूपीएससी पीटी परीक्षा, छात्रों में दिखा उत्साह - ranchi news

रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की पीटी परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में रांची समेत विभिन्न जिलों के परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से कई व्यवस्थाएं की गई थी.

upsc-exam-conducted-at-61-centers-in-ranchi
upsc-exam-conducted-at-61-centers-in-ranchi

By

Published : Jun 5, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 2:06 PM IST

रांची: राजधानी के 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा( UPSC Prelims Exam) आयोजित की गई इस परीक्षा में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य प्रदेश से भी परीक्षार्थी शामिल हुए. रांची के परीक्षा केंद्रों में विधि व्यवस्था और परीक्षा परीक्षा के बेहतर संचालन को लेकर आईएएस अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा का संचालन किया गया. कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर प्रशासन की तरफ से तमाम व्यवस्थाएं की गई थी.

ये भी पढे़ं:-UPSC Prelims Exam 2022: रांची के 61 केंद्रों पर 5 जून को यूपीएससी पीटी परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

28500 परीक्षार्थी हुए शामिल: विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रांची में यूपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई. यूपीएससी की परीक्षा में रांची में लगभग 28 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली की सुबह परीक्षा 9 बजकर 20 मिनट से शुरू हुई .जबकि दूसर पाली की परीक्षा का समय 2 बजकर 30 मिनट निर्धारित किया गया. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों के मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के बाहर जमा करा लिए गए. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत परीक्षा आयोजित हुई.

देखें पूरी खबर

परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह: यूपीएससी परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह दिखा. सेंटर पर पहुंची छात्राओं की माने तो लड़कियों को मौका दिया जाए तो वो हर क्षेत्र में बेहतर कर सकती है. इसका ताजा उदाहरण है यूपीएससी का परिणाम जिसमें लड़कियां टॉप टेन में शामिल हैं. वहीं अभिभावकों की माने तो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की अपेक्षा इस प्रतियोगी परीक्षा में खर्च कम होते हैं .इसलिए बच्चों को यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details