झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TC को लेकर रांची के डीएवी कपिलदेव स्कूल में हंगामा, छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी दिखे नाराज - रांची के कपिलदेव स्कूल में टीसी को लेकर हंगामा

रांची के डीएवी कपिलदेव में 10वीं बोर्ड पासआउट छात्रों को टीसी नहीं मिलने पर उन्होंने हंगामा किया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक भी पहुंचे थे. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी एक भी नहीं सुनी.

 Uproar over TC in DAV Kapil Dev of Ranchi, रांची के डीएवी कपिलदेव में टीसी को लेकर हंगामा
डीएवी कपिलदेव

By

Published : Aug 26, 2020, 9:55 PM IST

रांचीः डीएवी कपिलदेव में 10वीं बोर्ड पासआउट छात्रों को टीसी नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और हंगामा किया. ऐसे विद्यार्थियों की संख्या 50 है, जिनकी ओर से आवेदन देने के बाद भी ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया.

नामांकन लेने में परेशानी

इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक भी पहुंचे थे. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी एक भी नहीं सुनी. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों को टीसी उनकी ओर से दिये गये आवेदन और क्रॉस लिस्ट से मिलाकर दिया जाता है. स्कूल को अभी तक 10वीं बोर्ड का क्रॉस लिस्ट नहीं मिला है. जबकि 10वीं बोर्ड का क्रॉस लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध रहता है. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन सिर्फ बरगला रहा है. पिछले 2 दिनों से 50 से अधिक छात्र और अभिभावक स्कूल का चक्कर लगा रहे हैं, पर उन्हें टीसी नहीं दिया जा रहा है. इसके अभाव में छात्रों को नामांकन लेने में परेशानी हो रही है.

और पढ़ें- रांची से यूपी के मुरादाबाद जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, 6 की मौत

छात्रों की परेशानी बढ़ी

अभिभावक और स्टूडेंट्स ने बताया कि 15 से 20 दिन पहले आवेदन दिया गया है. शहर के तमाम स्कूल ऑनलाइन क्रॉस लिस्ट के आधार पर ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे चुके हैं. लेकिन डीएवी कपिलदेव छात्रों की परेशानी बढ़ा रही है. छात्रों का कहना है कि जिन स्कूलों में उन्होंने प्रोविजनल एडमिशन ले लिया है .उनकी ओर से संबंधित सर्टिफिकेट मांगे जा रहे हैं. ऐसे में सर्टिफिकेट नहीं दिए जाने पर उनकी परेशानी बढ़ सकती है. सीबीएसई के गाइडलाइन के मुताबिक शहर के स्कूलों ने 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन लिया. प्रोविजनल एडमिशन के समय ही छात्रों से कहा गया कि 10वीं बोर्ड के रिजल्ट के बाद एडमिशन कंफर्म किया जायेगा. अब सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर उनका नामांकन भी रद्द हो सकता है. स्कूलों ने अपने छात्रों को टीसी उपलब्ध करा दिया है. वैसे स्टूडेंट्स जो दूसरे स्कूल जाना चाहते थे, उन्हें टीसी दे दी गई. जबकि स्कूल के प्राचार्य मनोज सिन्हा ने इससे इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details