रांची:राजधानी के बुंडू थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी में कोरोना के डिस्पोजल सेंटर बनाने को लेकर चर्चा जोरों पर थी, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसे लेकर राजधानी के बुंडू और दशम फॉल थाना परिसर में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक की.
कोरोना डिस्पोजल सेंटर बनाने का विरोध
बैठक में ग्रामीणों ने तैमारा घाटी क्षेत्र में कोरोना डिस्पोजल सेंटर बनाने को लेकर विरोध किया. इस दौरान मौके पर विधायक और प्रशासन ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सबकी सहमति से स्थल का चयन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अफवाह में न फंसने की अपील की.