झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के इस वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड गाइडलाइन की हो रही 'ऐसी की तैसी', पैरवी पर पहले टीका

राजधानी रांची में करमटोली चौक स्थित आईएमए(IMA) भवन वैक्सीनेशन केंद्र(vaccination center) पर टीकाकरण के लिए आए लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों को घंटों लाइन में टीका लगवाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. उसके बाद भी उन्हें टीका नहीं मिल रहा है.

By

Published : Jun 28, 2021, 10:18 AM IST

uproar over breaking of covid protocol at vaccination center in ranchi
रांची: टीकाकरण केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़े जाने को लेकर हंगामा, ऐसे हुआ मामला शांत

रांची: केंद्र सरकार और राज्य सरकार बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि संभावित तीसरी लहर(Third Wave) से बचने के लिए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर (Covid Appropriate Behavior) का ज्यादा से ज्यादा पालन करें, लेकिन इसको लेकर सरकारी यंत्र ही पूरी तरह से फेल दिख रहा है. रांची में कई जगहों पर टीकाकरण(Vaccination) का काम चल रहा है, करमटोली चौक स्थित आईएमए भवन वैक्सीनेशन केंद्र में रविवार को टीकाकरण के लिए आए लोगों ने जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 'झालसा' पहुंचा रही मदद, सीएम ने कहा- इस मामले में संवेदनशील है सरकार

लोगों का आरोप

लोगों का आरोप है कि वैक्सीनेशन करने वाले लोगों से जिनकी पहचान है, उन्हें जल्दी टीका दे दिया जा रहा है. बाकी लोगों को घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए आए रतन कुमार ओझा ने बताया कि आईएमए वैक्सीनेशन केंद्र(IMA Vaccination Center) में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. प्रशासन के नहीं होने से माहौल खराब है. 2 घंटे से कतार में खड़े होने के बाद भी वैक्सीन नहीं दी गई. वहीं जो लोग पैरवी के साथ आ रहे हैं, उन्हें बिना लाइन में लगे ही टीका लगा दिया जाता है.

देखें पूरी खबर

पैरवी को दी जा रही प्राथमिकता?
राजू सोमानी नामके शख्स का कहना है कि शनिवार से ही वो टीका लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ज्यादा भीड़ होने से उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है. ऐसे में लोगों को टीकाकरण केंद्रों पर ही संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. टीकाकरण कर रहे लोगों की ओर से नियम का उल्लंघन होता देख लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और वैक्सीनशन केंद्र पर ही अफरा तफरी का माहौल हो गया.

हंगामे को बढ़ता देख मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माहौल शांत हुआ. तीसरी लहर को रोकने के लिए लोगों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन(Covid Protocol) करना पड़ेगा. लोगों के व्यवहार पर निर्भर करेगा कि तीसरी लहर पर लगाम कैसे लगाई जाए. एक्सपर्ट की मानें तो अगर हालात इसी तरह रहे, तो अगले 6 से 8 हफ्तों के अंदर तीसरी लहर की चपेट में झारखंड भी आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details