रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चे की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. परिजन अस्पताल पर डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. परिजनों के मुताबिक अस्पताल में 18 मार्च से उनके साढ़े 4 साल के बच्चे का नस सूखने की बीमारी का इलाज किया जा रहा था. लेकिन अचानक 28 मार्च को बच्चे की मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन के द्वारा परिजनों को दी गई. परिजनों के मुताबिक इलाज में लापरवाही बरती गई है, जिससे उनके बच्चे की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस हंगामे को शांत कराने में जुटी है.
रांची: राजधानी के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. परिजन अस्पताल पर डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. परिजनों के मुताबिक अस्पताल में 18 मार्च से उनके साढ़े 4 साल के बच्चे का नस सूखने की बीमारी का इलाज किया जा रहा था. लेकिन अचानक 28 मार्च को बच्चे की मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन के द्वारा परिजनों को दी गई. परिजनों के मुताबिक इलाज में लापरवाही बरती गई है, जिससे उनके बच्चे की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस हंगामे को शांत कराने में जुटी है.