रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. बुधवार को 11:00 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष के दर्जे की मांग पर अड़े रहे.
और पढ़ें-झारखंड बजट 2020: विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष भी असंतुष्ट, कहा- बजट में होगा संशोधन
हालांकि, विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई और पहला प्रश्न आजसू पार्टी के लंबोदर महतो का लिया गया. उसके बाद दूसरा प्रश्न प्रदीप यादव ने उठाया. हालांकि इस बीच बीजेपी के सदस्य वेल में चले आए साथ ही विरोध प्रकट करते हुए रिपोर्टर्स टेबल थपथपाना शुरू कर दिया. इसी दौरान बीजेपी के रणधीर सिंह हाथ में पोस्टर लेकर सदन में टहलने लगे, इस पर स्पीकर ने आपत्ति जताई. हालांकि विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक स्थगित कर दी गई.
बता दें कि बीजेपी ने साफ तौर पर इशारा कर दिया है कि जब तक बीजेपी विधायक दल के नेता को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं होंगी तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.