मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
Monsoon Session: मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित - रांची न्यूज
21:46 August 04
मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
18:15 August 04
ऐसे प्रश्न जो पूर्व में लाए जा चुके हैं उन्हें दोबारा शामिल नहीं किए जाने के लिए स्पीकर ने सचिव को निर्देश दिया
गैर सरकारी संकल्प के दौरान स्पीकर ने विधान सभा के सचिव को निर्देशित किया कि ऐसे प्रश्न जो पूर्व में लाए जा चुके हैं उन्हें दोबारा न शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि 7 मार्च 2023 को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रश्न का जिक्र किया. उन्होंने पूछा है कि बड़कागांव में अदानी पावर लिमिटेड के द्वारा गांव की गैर मजरूआ आम और गैरमजरूआ खास भूमि को लीज बंदोबस्ती के प्रस्ताव पर आम सभा कराने का भारी विरोध स्थानीय ग्रामीणों द्वारा करते हुए ग्राम सभा का बहिष्कार किया गया. इसके बावजूद कई गांव की गैरमजरूआ जमीन हस्तांतरित कर दी गई. विधायक ने प्रभारी मंत्री जोबा मांझी के जवाब पर असंतोष जताया तो स्पीकर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री जवाब की कॉपी आपको उपलब्ध करा देंगी.
16:33 August 04
भानु प्रताप शाही ने वंशीधर नगर को जिला बनाए जाने की मांग की
भानु प्रताप शाही ने अभिस्ताव किया कि भवनाथपुर, खरौधी, कतार, कांडी, विशुनपुरा, रमना, डंडई, सूइयां, धुरकी और बंशीधर नगर प्रखंड को मिलाकर वंशीधर नगर को जिला बनाया जाए. यह क्षेत्र तीन राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ा है. जिला बनने की तमाम अहर्ता पूरा करता है. प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि इस पर जिला स्तर से रिपोर्ट आना चाहिए. भानु प्रताप ने कहा कि नगर उंटारी में सिविल कोर्ट चालू हो गया. गैर सरकारी संकल्प की वजह से संभव हुआ है. अब जिला की दिशा में सरकार मदद करें.
प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद देखा जाएगा कि जिला बनने की अहर्ता पूरी हो रही है या नहीं. उसके बाद ही कोई आश्वासन दिया जा सकेगा.
16:07 August 04
अपर्णा सेन ने कोयलांचल और दुमका प्रमंडल को जोड़ने वाले पुल का मुद्दा उठाया
अपर्णा सेन ने कोयलांचल और दुमका प्रमंडल को जोड़ने वाले पुल के साल 2009 में क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से अब तक नहीं बनने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बारबेंदिया पुल क्षतिग्रस्त होने से निरसा से जामताड़ा की दूरी 9 किलोमीटर की बजाए लोगों को पश्चिम बंगाल होकर जामताड़ा आना जाना पड़ता है.
विनोद सिंह ने अभिस्ताव किया कि राज्य और जिला स्तर के सभी नियुक्तियों में और मेडिकल नामांकन में महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण मिले. उन्होंने कहा कि राज्य की आधी आबादी का सरकारी नियुक्ति में भागीदारी सिर्फ 10% से भी कम है. जवाब में भारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ऐसा प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है लेकिन सरकार चाहती है कि महिलाओं को आरक्षण मिले. सदस्य की भावना को संज्ञान में लिया जा रहा है.
15:53 August 04
सदन में विपक्ष का हंगामा
गैर सरकारी संकल्प पर भाजपा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता के सवाल पर सरकार की ओर से समय सीमा नहीं दिए जाने का विरोध करते हुए भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे और हंगामा किया. भाजपा विधायकों ने कहा कि इरफान अंसारी ने गैर सरकारी संकल्प पर अपना सुझाव देते हुए पूर्ववर्ती सरकार पर सवाल खड़ा किया था इसलिए उसको कार्यवाही से एक्स्पंज करना चाहिए.
15:17 August 04
मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक पर विस्तार से जानकारी दी
मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसमें संशोधन का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि यह प्रक्रिया जीएसटी काउंसिल में पूरी हो चुकी है और औपचारिकता पूरी करने के लिए सदन में लाया जाता है.
15:06 August 04
झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 ध्वनिमत से पारित
झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 को प्रवर समिति को भेजने का लंबोदर महतो, बिनोद सिंह, अमित कुमार मंडल, अमर बावरी का प्रस्ताव अस्वीकृत. झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 में राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री को कुलाधिपति बनाए जाने पर कई सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए संशोधन प्रस्ताव रखा जो ध्वनिमत से अस्वीकृत हो गया. झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 ध्वनिमत से पारित. झारखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 को वित्त मंत्री ने सभा पटल पर रखा.
14:23 August 04
लंबोदर महतो ने कहा कि विधेयक की धारा 9ए में गवर्नर की जगह मुख्यमंत्री को कुलाधिपति बनाया गया है. जबकि कुछ समय पहले इसी सदन से झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया गया था, उसमें भी गवर्नर ही कुलाधिपति हैं.
14:18 August 04
झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभा पटल पर रखा
14:17 August 04
मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले का कांग्रेस विधायकों ने झारखंड विधानसभा में स्वागत किया है.
14:10 August 04
भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू
12:41 August 04
सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित
12:41 August 04
31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वर्ष के लिए भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन सभा पटल पर रखा गया. इसके अलावा 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष का भी लेखा प्रतिवेदन सभा पटल पर रखा गया.
12:33 August 04
झारखंड में जातीय जनगणना कराने पर विचार करेगी सरकार. सदन में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम का बयान. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की मांग पर वहां की हाई कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है. जातीय जनगणना के पक्ष में झारखंड की सरकार भी है. इस पर चर्चा कर जल्द फैसला लिया जाएगा.
12:24 August 04
भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच शून्यकाल की कार्यवाही जारी
12:17 August 04
वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी
12:17 August 04
कल की घटना पर भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने शब्द वापस लिया लेकिन नहीं मांगी माफी
12:16 August 04
भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि इरफान अंसारी अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी बात इस उम्मीद के साथ वापस लेते हैं कि आगे से इरफान अंसारी ऐसी हरकत नहीं करेंगे. हालांकि उन्होंने माफी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.
12:12 August 04
स्पीकर ने भी उस दिन की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आप जिस तरह से दूसरे सदस्य की तरफ बढ़े थे वह गलत था. इसलिए आपको माफी मांगनी चाहिए
12:10 August 04
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने स्पीकर से आग्रह किया कि गलत बयान देने पर इरफान अंसारी के साथ उन्होंने खुद माफी मांगी थी. इसलिए 3 अगस्त को सदन में भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता ने जिस तरह का आचरण किया, उसके लिए उन्हें भी माफी मांगनी चाहिए.
12:07 August 04
दोपहर 12:00 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही सरकार विरोधी नारे लगाते हुए फिर भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे
12:04 August 04
विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू
11:29 August 04
हंगामे की वजह से सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित
11:27 August 04
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने प्रश्नकाल से जुड़ा अपना प्रश्न यह कह कर पूछने से इंकार कर दिया कि जो मसले सदन की कार्यवाही के पहले दिन से भाजपा उठा रही है, उस पर गौर नहीं किया जा रहा है. इसलिए उन्होंने प्रश्नकाल के बहिष्कार की बात कही.
11:24 August 04
नियोजन नीति क्या हुआ के नारे वेल में आकर लगा रहे हैं भाजपा के विधायक. प्रतियोगी परीक्षा बिल को काला कानून कह कर उसे वापस लेने की कर रहे हैं मांग.
11:21 August 04
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अब तो नेता प्रतिपक्ष का बैरियर भी खत्म हो गया, लेकिन अभी तक भाजपा के लोग अपना नेता नहीं चुन पा रहे हैं.
11:21 August 04
प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान एक प्रश्न का जवाब पूरा होते होते भाजपा के विधायक सदन में पहुंचे और सीधे वेल में आकर सवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू की.
11:10 August 04
दीपिका पांडे सिंह ने सूचना के तहत भाजपा खेमे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पूरा मैदान खाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि कल प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े विधेयक सदन में पास हुआ है, लेकिन उसका विरोध जताने के लिए भाजपा के विधायक राज्यपाल से मिलने गए हैं. सूचना के तहत प्रदीप यादव ने भी इस पर सवाल खड़े किए.
11:09 August 04
आज सदन में झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक,2023 पेश किया जाएगा. झारखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक,2023 सभा पटल पर रखा जाएगा.
11:09 August 04
विधानसभा की कार्यवाही शुरू
11:01 August 04
थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
09:56 August 04
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र
रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. 28 जुलाई से इस सत्र की शुरुआत हुई थी. जिसमें पांच कार्यदिवस थे. मानसून सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर माहौल काफी गर्म रहा.