झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 99,906 संक्रमित, 872 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना का प्रकोप

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में आज 6,25,857 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 72,01,070 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 79 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 72 लाख से अधिक हो गई है.

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 99,906 संक्रमित, 872 लोगों की मौत
updates-of-corona-patients-in-jharkhand

By

Published : Oct 27, 2020, 2:53 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 3:45 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 99,906 पहुंच गया है. इनमें कुल 93,368 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 220 मरीज मिले.

31,26,794लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 31,26,794 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 93.45% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5209 4825 45
चतरा 1299 1229 10
देवघर 2980 2,870 18
धनबाद 6145 5624 80
दुमका 1226 1096 9
पूर्वी सिंहभूम 16,041 14,411 332
गढ़वा 2435 2360 10
गिरिडीह 3273 3191 13
गोड्डा 1909 1854 9
गुमला 2006 1864 2
हजारीबाग 3988 3853 26
जामताड़ा 1030 903 2
खूंटी 1917 1781 5
कोडरमा 3247 3194 28
लातेहार 1690 1659 5
लोहरदगा 1538 1474 8
पाकुड़ 840 805 2
पलामू 3007 2943 14
रामगढ़ 3922 3780 23
रांची 25116 23115 171
साहिबगंज 1499 1452 9
सरायकेला 3394 3153 11
सिमडेगा 1849 1741 4
पश्चिमी सिंहभूम 4342 4191 36
कुल 99,906 93,368 872
Note: राज्य में अभी कुल5,666एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Oct 27, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details