झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 78,935 संक्रमित, 670 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 94,533 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 86 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9.60 लाख से अधिक हो चुके हैं.

By

Published : Sep 27, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 9:57 AM IST

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड कोरोना अपडेट

रांची:झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 78,935 पहुंच गया है. इनमें कुल 65,839 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 661 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 1226 मरीज मिले.

20,29,744 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 20,29,744 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 83.40% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.84% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,738 3,231 24
चतरा 1173 952 7
देवघर 2378 2146 15
धनबाद 4940 4048 61
दुमका 987 744 7
पूर्वी सिंहभूम 13,417 11,013 287
गढ़वा 2027 1835 8
गिरिडीह 3018 2762 9
गोड्डा 1455 1261 7
गुमला 1583 1270 2
हजारीबाग 3318 2730 22
जामताड़ा 743 630 2
खूंटी 1402 1086 3
कोडरमा 2,756 2316 21
लातेहार 1425 1199 2
लोहरदगा 1121 855 6
पाकुड़ 714 585 2
पलामू 2626 2437 9
रामगढ़ 3,404 3125 20
रांची 17771 13,712 104
साहिबगंज 1262 1188 9
सरायकेला 2,735 2326 8
सिमडेगा 1549 1401 4
पश्चिमी सिंहभूम 3393 2987 31
कुल 78,935 65,839 670
Note: राज्य में अभी कुल 12,426 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 27, 2020, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details