झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 69,860 संक्रमित, 615 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1100 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 53,98,230 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 42,99,724 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 20, 2020, 7:13 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 69,860 पहुंच गया है. इनमें कुल 55,697 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 615 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 1274 मरीज मिले, वहीं, 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

16,70,943 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 16,70,943 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 79.72% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.88% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,328 3,009 20
चतरा 1087 799 7
देवघर 2051 1,829 14
धनबाद 4413 3482 54
दुमका 867 666 7
पूर्वी सिंहभूम 12,123 1038 266
गढ़वा 1,708 1554 7
गिरिडीह 2,872 2601 9
गोड्डा 1177 1010 6
गुमला 1448 1056 2
हजारीबाग 2887 2227 21
जामताड़ा 666 545 2
खूंटी 1234 929 3
कोडरमा 2,511 1690 18
लातेहार 1348 1130 2
लोहरदगा 924 738 6
पाकुड़ 614 553 2
पलामू 2276 2077 9
रामगढ़ 3,150 2475 16
रांची 15,239 12,005 100
साहिबगंज 1173 1055 9
सरायकेला 2,422 1681 7
सिमडेगा 1489 1264 4
पश्चिमी सिंहभूम 2,853 2384 24
कुल 69,860 55,697 615
Note: राज्य में अभी कुल 13,548एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details