झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 62,737 संक्रमित, 561 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,809 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,054 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49,30,237 हो चुके हैं. इनमें से 38,59,400 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 15, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 12:29 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 62,737 पहुंच गया है. इनमें कुल 48,112 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 561 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 1263 मरीज मिले, वहीं, 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

13,44,733 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 13,44,733 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 76.68% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.89% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,122 2,680 19
चतरा 1047 752 5
देवघर 1,852 1,586 14
धनबाद 4,060 3090 46
दुमका 826 631 6
पूर्वी सिंहभूम 10,811 7770 247
गढ़वा 1,582 1406 7
गिरिडीह 2,728 2365 9
गोड्डा 1041 918 6
गुमला 1302 892 2
हजारीबाग 2638 1876 21
जामताड़ा 554 515 1
खूंटी 1120 847 3
कोडरमा 2,161 1569 17
लातेहार 1239 1018 1
लोहरदगा 805 664 5
पाकुड़ 586 507 1
पलामू 2066 1,955 7
रामगढ़ 2,884 1886 15
रांची 13,455 9,968 91
साहिबगंज 1036 834 9
सरायकेला 2,076 1360 7
सिमडेगा 1343 1013 4
पश्चिमी सिंहभूम 2,403 2010 18
कुल 62,737 48,112 561
Note: राज्य में अभी कुल 14,064एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 15, 2020, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details