झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 61,474 संक्रमित, 555 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 94,372 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 47.51 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.02 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.73 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित लोग एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 78,586 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 14, 2020, 6:47 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 7:04 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 61,474 पहुंच गया है. इनमें कुल 46,583 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 555 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 1509 मरीज मिले, वहीं, 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

13,77,573 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 13,77,573 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 75.77% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.90% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,057 2,591 19
चतरा 1007 752 5
देवघर 1,746 1,523 14
धनबाद 4,006 3059 45
दुमका 815 605 6
पूर्वी सिंहभूम 10,660 7351 244
गढ़वा 1,509 1369 7
गिरिडीह 2,621 2254 9
गोड्डा 1013 909 6
गुमला 1256 823 2
हजारीबाग 2607 1840 21
जामताड़ा 552 505 1
खूंटी 1106 835 3
कोडरमा 2,152 1527 17
लातेहार 1212 984 1
लोहरदगा 791 662 5
पाकुड़ 584 507 1
पलामू 2040 1,900 7
रामगढ़ 2,785 1822 14
रांची 13,192 9,736 90
साहिबगंज 1027 834 9
सरायकेला 2,043 1340 7
सिमडेगा 1332 1002 4
पश्चिमी सिंहभूम 2,361 1953 18
कुल 61,474 46,583 555
Note: राज्य में अभी कुल 14,336एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 14, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details