झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 52,620 संक्रमित, 482 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

रत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,809 मामले सामने आए और 1,133 मौतें हुईं. देश में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,80,423 है जिसमें 8,83,697 सक्रिय मामले, 33,23,951 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 72,775 मौतें शामिल हैं. देश में कोरोना के आंकड़े 42.70 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9 लाख से ज्यादा हो गए हैंं. बता दें देशभर में कोरोना संक्रमण से 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 33.20 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 8, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:11 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 52,620 पहुंच गया है. इनमें कुल 37,550 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 482 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 1553 मरीज मिले, वहीं 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

11,33,454 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 11,33,454 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 71.36% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 2,326 1,721 16
चतरा 931 618 4
देवघर 1,553 1,337 13
धनबाद 3,424 2,833 36
दुमका 745 528 4
पूर्वी सिंहभूम 9,079 6101 221
गढ़वा 1,372 1124 7
गिरिडीह 2,407 2045 9
गोड्डा 928 793 3
गुमला 1033 719 2
हजारीबाग 2254 1437 19
जामताड़ा 515 361 0
खूंटी 939 655 2
कोडरमा 1,759 1125 17
लातेहार 1100 758 1
लोहरदगा 731 578 3
पाकुड़ 550 447 1
पलामू 1,919 1,615 7
रामगढ़ 2,322 1470 12
रांची 11,138 7,374 74
साहिबगंज 946 627 9
सरायकेला 1,540 881 5
सिमडेगा 1134 927 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,975 1476 13
कुल 52,620 37,550 482
Note: राज्य में अभी कुल 14,588एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 9, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details