झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 51,063 संक्रमित, 469 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,62,320 कोरोना केस सक्रिय थे. रविवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 41.13 लाख से अधिक थी, जबकि 31.80 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. रविवार को ही मौत का आंकड़ा 70,626 था.

corona update news of jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 7, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:07 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 51,063 पहुंच गया है. इनमें कुल 36,184 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 469 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 1246 मरीज मिले, वहीं 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

11,05,764 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 11,05,764 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 70.86% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 2,272 1,531 16
चतरा 924 618 4
देवघर 1,479 1,317 12
धनबाद 3,386 2,803 36
दुमका 725 511 4
पूर्वी सिंहभूम 8,584 5,994 215
गढ़वा 1,348 1074 7
गिरिडीह 2,371 1956 9
गोड्डा 921 788 3
गुमला 1027 694 2
हजारीबाग 2154 1371 19
जामताड़ा 510 350 0
खूंटी 913 597 2
कोडरमा 1,736 1077 17
लातेहार 1089 714 1
लोहरदगा 721 558 3
पाकुड़ 550 440 1
पलामू 1,869 1,561 7
रामगढ़ 2,188 1398 12
रांची 10,801 7,088 70
साहिबगंज 938 624 9
सरायकेला 1,525 796 4
सिमडेगा 1114 926 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,918 1398 12
कुल 51,063 36,184 469
Note: राज्य में अभी कुल 14,410एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 7, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details