झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का कहर, एक दिन में 967 नए मामले आए सामने, 278 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,23,291 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53,850 तक जा पहुंचा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 20,85,036 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

झारखंड में कोरोना का कहर
झारखंड में कोरोना का कहर

By

Published : Aug 19, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 12:18 AM IST

रांची:झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. मंगलवार को 967 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 26, 300 पहुंच गया है. इनमें कुल 16,566 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है.

50, 2973लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 50, 2973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

अंचल कार्यालय में कोरोना का प्रकोप

बता दें कि लातेहार जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जहां बरवाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुए कोरोना जांच की रिपोर्ट में तीन प्रभारी पंचायत सेवकों के साथ-साथ अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 6 से अधिक प्रखंड सह अंचल के कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इधर, धनबाद में मंगलवार को 6 कोविड अस्पताल से 45 लोग स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 712 484 5
चतरा 483 358 1
देवघर 970 756 9
धनबाद 1,818 1,435 25
दुमका 276 165 0
पूर्वी सिंहभूम 4,458 2,194 112
गढ़वा 783 625 4
गिरिडीह 1,219 1051 6
गोड्डा 667 602 3
गुमला 620 372 2
हजारीबाग 1,194 830 16
जामताड़ा 209 147 0
खूंटी 440 264 2
कोडरमा 909 645 9
लातेहार 634 350 0
लोहरदगा 424 307 2
पाकुड़ 393 307 0
पलामू 1,223 791 5
रामगढ़ 842 535 9
रांची 5,209 2,614 43
साहिबगंज 477 267 6
सरायकेला 671 343 4
सिमडेगा 815 533 4
पश्चिमी सिंहभूम 810 698 9
कुल 26,300 16,566 278
Note: राज्य में अभी कुल9,456 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 20, 2020, 12:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details