झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 14,070 संक्रमित, 129 की मौत - झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख पार कर चुका है. अब तक कुल 39,819 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19,06,121 तक जा पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5,85,569 है.

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 13,671 संक्रमित, 128 की मौत
updates of corona patients in jharkhand on 3rd August

By

Published : Aug 4, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 11:05 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 399 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 14,070 पहुंच गया है. इनमें कुल 5,199 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है.

3,45,907 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 3,45,907 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 36.95% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 299 141 2
चतरा 380 167 1
देवघर 509 84 2
धनबाद 741 201 14
दुमका 155 54 0
पूर्वी सिंहभूम 2,420 693 44
गढ़वा 509 197 2
गिरिडीह 633 428 4
गोड्डा 208 23 2
गुमला 383 103 1
हजारीबाग 761 334 11
जामताड़ा 141 63 0
खूंटी 234 42 1
कोडरमा 674 310 5
लातेहार 335 107 0
लोहरदगा 273 187 2
पाकुड़ 281 79
पलामू 532 282 1
रामगढ़ 493 205 3
रांची 2,583 755 25
साहिबगंज 245 66 2
सरायकेला 317 131 4
सिमडेगा 557 394 1
पश्चिमी सिंहभूम 407 147 2
कुल 14,070 5,199 129
Note: राज्य में अभी कुल 8,742 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 4, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details