झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 9,668 लोग संक्रमित, 96 की मौत - झारखंड कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15.31 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 48,513 नए मामले दर्ज किए गए और 768 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,09,447 तक पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 768 मौतें भी शामिल हैं.

झारखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
updates-of-corona-patients-in-jharkhand-on-28th-july

By

Published : Jul 28, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 1:30 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में मंगलवार को 791 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9,668 पहुंच गया है. इनमें कुल 3,984 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है.

2,64,449 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 2,73,759 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.66% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.98% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 159 90 2
चतरा 281 158
देवघर 186 84 1
धनबाद 499 201 13
दुमका 64 34
पूर्वी सिंहभूम 1595 533 25
गढ़वा 430 196 1
गिरिडीह 383 153 4
गोड्डा 111 19 2
गुमला 294 103 1
हजारीबाग 600 290 8
जामताड़ा 67 38
खूंटी 72 40 1
कोडरमा 518 253 5
लातेहार 232 107
लोहरदगा 234 120 1
पाकुड़ 220 79
पलामू 373 164 1
रामगढ़ 351 161 2
रांची 1,911 497 21
साहिबगंज 166 59 2
सरायकेला 212 84 4
सिमडेगा 470 374 1
पश्चिमी सिंहभूम 240 147 1
कुल 9,669 3,984 96
Note: राज्य में अभी कुल 5,590 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 29, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details