झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का प्रकोप, अब तक 8,877 लोग संक्रमित, 93 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों का ऑकड़ा

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.80 लाख के पार पहुंच गई है. देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 4,95,035 तक पहुंच गए. वहीं, 9, 51,336 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 33,442 लोगों की मौत हो चुकी है.

updates-of-corona-patients-in-jharkhand-on-27th-july
झारखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का प्रकोप, अब तक 8,479 लोग संक्रमित, 86 की मौत

By

Published : Jul 27, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 10:58 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में सोमवार को 398 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 8,877 पहुंच गया है. इनमें कुल 3,805 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है.

2,64,449 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 2,65,048 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.22% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.02% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 156 86 2
चतरा 269 158
देवघर 157 84 1
धनबाद 496 179 13
दुमका 58 34
पूर्वी सिंहभूम 1516 518 24
गढ़वा 418 196 1
गिरिडीह 301 140 4
गोड्डा 109 19 2
गुमला 285 103 1
हजारीबाग 535 286 7
जामताड़ा 63 36
खूंटी 67 36 1
कोडरमा 476 253 4
लातेहार 232 107
लोहरदगा 228 120 1
पाकुड़ 203 79
पलामू 252 164
रामगढ़ 348 161 2
रांची 1,680 438 20
साहिबगंज 166 20 2
सरायकेला 207 84 4
सिमडेगा 423 370 1
पश्चिमी सिंहभूम 232 134 1
कुल 8,877 3,805 93
Note: राज्य में अभी कुल 4,979 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 28, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details