झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 8,479 लोग संक्रमित, 86 की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.35 लाख के पार पहुंच गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में सर्वाधिक 49,931 नए मामले आए. इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के केस एक्टिव 4,85,114 तक पहुंच गए. सोमवार को पूर्वाह्न केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल 14,35,453 कोरोना संक्रमण के मामलों में 9,17,567 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand on 26th july
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 26, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:14 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में रविवार को 587 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 8,479 पहुंच गया है. इनमें कुल 3,704 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है.

2,59,096 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 2,59,359 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.36% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.02% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 151 86 2
चतरा 266 144
देवघर 149 84 1
धनबाद 482 179 13
दुमका 58 33
पूर्वी सिंहभूम 1,444 493 22
गढ़वा 405 196 1
गिरिडीह 282 140 4
गोड्डा 102 19 2
गुमला 239 103 1
हजारीबाग 526 262 6
जामताड़ा 54 32
खूंटी 50 36 1
कोडरमा 469 237 4
लातेहार 229 107
लोहरदगा 225 107
पाकुड़ 203 79
पलामू 251 164
रामगढ़ 332 161 2
रांची 1,566 438 17
साहिबगंज 164 20 2
सरायकेला 203 80 4
सिमडेगा 407 370 1
पश्चिमी सिंहभूम 222 134 1
कुल 8,349 3,704 86
Note: राज्य में अभी कुल 4,689 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 27, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details