झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में आए 940 नए मामले, 335 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,975 मामले और 848 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,67,324 हो चुके हैं, जिनमें 24,04,585 ठीक हुए मामले और 58,390 मौतें शामिल हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7,04,348 है.

झारखंड में कोरोना का प्रकोप
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Aug 25, 2020, 12:20 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 10:42 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. सोमवार को कुल 940 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 31,118 पहुंच गया है. इनमें कुल 21,025 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 335 लोगों की मौत हो चुकी है.

5,80,489 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 5,80,489लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 67.56% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.07% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो

1,004

663 9
चतरा 530 413 1
देवघर 1,104 992 10
धनबाद 2,532 1,750 27
दुमका 324 193 2
पूर्वी सिंहभूम 5,581 3,072 144
गढ़वा 8,88 730 6
गिरिडीह 1,424 1243 7
गोड्डा 702 642 3
गुमला 660 489 2
हजारीबाग 1,305 994 19
जामताड़ा 278 180 0
खूंटी 556 336 2
कोडरमा 1,021 769 11
लातेहार 739 519 0
लोहरदगा 475 370 2
पाकुड़ 427 331 0
पलामू 1,393 1,015 5
रामगढ़ 1015 644 9
रांची 6,097 3,470 51
साहिबगंज 538 298 7
सरायकेला 756 443 4
सिमडेगा 864 731 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,098 738 9
कुल 31,118 21,025 335
Note: राज्य में अभी कुल 9,724एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 25, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details