झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बुधवार को मिले 514 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 6,761 - बीजेपी विधायक सीपी सिंह को कोरोना हुआ

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 45,720 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,38,635 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 1,129 मौतें भी शामिल हैं.

UPDATES OF CORONA PATIENTS IN JHARKHAND ON 22 JULY
झारखंड में कोरोना का कहर

By

Published : Jul 22, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 11:09 AM IST

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. सीपी सिंह को रिम्स में भर्ती करवा दिया गया है. झारखंड में बुधवार को कोरोना के 514 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6,761 हो गए हैं. इनमें कुल 3,048 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 65 मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:-RIMS से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन ने शुरू की खोजबीन

बता दें कि झारखंड में बुधवार को कुल 5669 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई. वहीं अब तक राज्य में कुल 2,36,731 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 45.60% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.95% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 138 86 02
चतरा 231 87
देवघर 146 71 01
धनबाद 433 185 12
दुमका 42 25
पूर्वी सिंहभूम 1,099 388 14
गढ़वा 327 97
गिरिडीह 252 138 04
गोड्डा 88 19 01
गुमला 195 103 01
हजारीबाग 446 240 06
जामताड़ा 45 29
खूंटी 46 33 01
कोडरमा 362 222 04
लातेहार 226 66
लोहरदगा 176 85
पाकुड़ 189 79
पलामू 191 106
रामगढ़ 269 149 01
रांची 1,061 269 12
साहिबगंज 130 20 02
सरायकेला 134 75 02
सिमडेगा 388 381 01
पश्चिमी सिंहभूम 147 112 01
कुल 6,761 3,048 65
Note:राज्य में अभी कुल 3,648 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 23, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details