झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में सोमवार को मिले 178 मरीज, राज्य में अब तक 53 लोगों की गई जान

देश में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11,31,335 हो गई है. वहीं देश में 3,94,412 एक्टिव केस हैं. जबकि 7,08,858 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण देश में अब तक 27,707 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

UPDATES OF CORONA PATIENTS IN JHARKHAND ON 20TH JULY
झारखंड कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 20, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 1:01 PM IST

रांची:झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को दो औरकोरोना मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 57 हो गई है. इससे पहले सोमवार को राज्य में 222 मरीज पाए गए. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2931 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,821 हो गए हैं. इनमें कुल 2835 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं,

इसे भी पढे़ं:-झारखंड में विकराल रूप ले सकता है कोरोना, लैंसेट की रिपोर्ट

झारखंड में अब तक कुल 2,23,195 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 49.07% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.85% हो गई है. विभिन्न कोविड अस्पताल से कई कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. सोमवार को राज्य में 7487 लोगों की जांच की गई.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 124 45 2
चतरा 219 87
देवघर 113 63 1
धनबाद 401 185 11
दुमका 39 18
पूर्वी सिंहभूम 938 358 13
गढ़वा 280 97
गिरिडीह 224 96 4
गोड्डा 37 17 1
गुमला 161 98 1
हजारीबाग 422 219 6
जामताड़ा 42 29
खूंटी 44 32 1
कोडरमा 354 209 2
लातेहार 207 66
लोहरदगा 161 85
पाकुड़ 124 79
पलामू 119 105
रामगढ़ 247 139 1
रांची 830 269 10
साहिबगंज 96 20 2
सरायकेला 121 67
सिमडेगा 387 358 1
पश्चिमी सिंहभूम 131 78 1
कुल 5,821 2,835 57
Note:राज्य में अभी कुल 2,931 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 21, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details