झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, एक दिन में आए 480 नए मामले, 229 की मौत - झारखंड में कोरोना

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 63,489 नए मामले सामने आए हैं और 944 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 25,89,682 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,77,444 है. इसके साथ ही 18,62,258 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 49,980 लोगों की मौत हो गई है.

झारखंड में कोरोना का का प्रकोप जारी, एक दिन में आए 480 नए मामले, 229 की मौत
updates of corona patients in jharkhand on 15th August

By

Published : Aug 16, 2020, 1:40 AM IST

Updated : Aug 16, 2020, 10:17 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,672 पहुंच गया है. इनमें कुल 14,181 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है.

4,48,188 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 4,48,188 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.54% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.01% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 569 401 3
चतरा 470 335 1
देवघर 748 589 7
धनबाद 1,520 1,112 22
दुमका 233 137 0
पूर्वी सिंहभूम 3,757 1,930 90
गढ़वा 756 548 4
गिरिडीह 1,178 1000 6
गोड्डा 632 572 3
गुमला 512 336 1
हजारीबाग 1,038 666 15
जामताड़ा 186 129 0
खूंटी 431 134 2
कोडरमा 853 522 6
लातेहार 543 334 0
लोहरदगा 356 252 2
पाकुड़ 347 306 0
पलामू 986 591 3
रामगढ़ 749 507 7
रांची 4,367 2,231 38
साहिबगंज 394 208 5
सरायकेला 578 255 4
सिमडेगा 770 575 3
पश्चिमी सिंहभूम 699 502 6
कुल 22,672 11,181 229
Note: राज्य में अभी कुल 8,262 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 16, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details