झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 93,736 संक्रमित, 805 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना के मरीज

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63,509 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 730 लोगों की मौत हो गई है. देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 72,39,390 हो गया है. इनमें से 8,26,876 फिलहाल सक्रिय मरीज हैं, इस जानलेवा बीमारी से अब तक 63,01,928 स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 1,10,586 महामारी के खिलाफ जंग हार गए.

update of corona Tracker of jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 14, 2020, 11:48 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 93,736 पहुंच गया है. इनमें कुल 85,314 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 805 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 701 मरीज मिले.

26,74,672 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 27,15,785 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 91.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4585 4243 35
चतरा 1273 1148 10
देवघर 2,729 2,637 15
धनबाद 5,657 5169 73
दुमका 1165 1006 9
पूर्वी सिंहभूम 15,435 13649 318
गढ़वा 2326 2222 9
गिरिडीह 3233 3098 12
गोड्डा 1817 1711 7
गुमला 1851 1699 2
हजारीबाग 3827 3554 25
जामताड़ा 918 801 2
खूंटी 1755 1541 4
कोडरमा 3175 2966 25
लातेहार 1629 1478 5
लोहरदगा 1396 1238 8
पाकुड़ 807 751 2
पलामू 2880 2812 13
रामगढ़ 3733 3567 23
रांची 23094 20315 151
साहिबगंज 1413 1334 9
सरायकेला 3274 2942 9
सिमडेगा 1737 1621 4
पश्चिमी सिंहभूम 4027 3812 35
कुल 93,736 85,314 805
Note: राज्य में अभी कुल 7617 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details