झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,02,490 अबतक 886 संक्रमितों की मौत - कोरोना वायरस

झारखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. सोमवार को राज्य में कोरोना के 403 मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में 96,485 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके है.

update of corona patients in jharkhand
झारखंड कोरोना ट्रैकर

By

Published : Nov 3, 2020, 7:31 AM IST

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,02,490 पहुंच गया है. इनमें कुल 96,485 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 886 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 403 मरीज मिले.

34,31,063 लोगों की कोरोना जांच
अब तक राज्य में कुल 34,31,063 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 94.14% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.86% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5,482 5,127‬ 46
चतरा 1,314 1,253 10
देवघर 3,140 2,988 19
धनबाद 6,423‬ 5,930‬ 82
दुमका 1259 1,178 9
पूर्वी सिंहभूम 16,326 14,688 333
गढ़वा 2,517‬ 2,427 10
गिरिडीह 3287 3205 13
गोड्डा 1,942 1,895 9
गुमला 2062 1,959 2
हजारीबाग 4,034 3,952 26
जामताड़ा 1057 991 2
खूंटी 1,954 1,871 5
कोडरमा 3,277 3,208 28
लातेहार 1718 1686 5
लोहरदगा 1,603 1,534 9
पाकुड़ 869 815 2
पलामू 3,062 3,005 15
रामगढ़ 3,994 3,899 24
रांची 25,878‬ 24,022 176
साहिबगंज 1515 1471 9
सरायकेला 3450 3,248 11
सिमडेगा 1882 1809 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,428‬ 4,314‬ 36
कुल 102490 96485 886

ABOUT THE AUTHOR

...view details