झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 92,525 संक्रमित, 787 लोगों की मौत - कोरोना अपडेट

भारत में कोविड-19 के 66,732 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71 लाख से अधिक हो गई, जबकि 61,49,536 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71,20,539 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 816 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,09,150 हो गई है.

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 92,525 संक्रमित, 787 लोगों की मौत
update of corona patients in jharkhand

By

Published : Oct 12, 2020, 11:01 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 92,525 पहुंच गया है. इनमें कुल 83,571 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 787 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 574 मरीज मिले.

26,40,471 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 26,40,471 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 90.32% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4,537 4121 34
चतरा 1269 1155 8
देवघर 2,714 2,608 15
धनबाद 5,609 5051 71
दुमका 1147 964 9
पूर्वी सिंहभूम 15307 13410 314
गढ़वा 2306 2170 9
गिरिडीह 3205 3217 11
गोड्डा 1790 1683 7
गुमला 1819 1675 2
हजारीबाग 3781 3479 25
जामताड़ा 892 787 2
खूंटी 1744 1521 4
कोडरमा 3,144 2937 25
लातेहार 1608 1449 5
लोहरदगा 1378 1224 8
पाकुड़ 803 712 2
पलामू 2864 2774 12
रामगढ़ 3,709 3524 22
रांची 22531 19718 144
साहिबगंज 1402 1327 9
सरायकेला 3239 2898 9
सिमडेगा 1721 1578 4
पश्चिमी सिंहभूम 3994 3744 35
कुल 92,525 83,571 787
Note: राज्य में अभी कुल 8167 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details