रांची:फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FJCCI) के अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर गुरुवार को संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए FJCCI ने प्रस्तावित आगामी सभी बैठकों को रद्द कर दिया गया है. डिजिटल प्लेटफार्म से ही गतिविधियां संपन्न की जाएंगी. अगले आदेश तक चैंबर भवन में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी.
लोगों को रहना होगा सतर्क
कुणाल आजमानी ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर चुके हैं. हम यह महसूस कर रहे हैं कि जब से प्रदेश में अनलॉक-2 लागू हुआ है और व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढ़ती जा रही है, जो वर्तमान स्थिति में गंभीर चिंतन का विषय है.