झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन मामले में यूपीए का हल्ला बोल, पूरे झारखंड में हो रहा प्रदर्शन

UPA protest today against ED summons to CM Hemant Soren
UPA protest today against ED summons to CM Hemant Soren

By

Published : Nov 5, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 1:29 PM IST

13:26 November 05

गिरिडीह में समन के खिलाफ सड़क पर महागठबंधन, कहा - होगा भाजपा का पर्दाफाश

गिरिडीह में सदर विधायक सुदिव्य कुमार और गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद की अगुवाई में निकले नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान शहरी इलाके में सबसे अधिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भीड़ थी. जिस मार्ग से प्रदर्शनकारी गुजरे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि जिस राज्य में गैर भाजपा सरकार हैं वहां के लोगों को परेशान किया जा रहा है. यह सब भाजपा की करनी को उजागर करने के लिए कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. कहा कि भाजपा की मंशा कभी भी सफल नहीं होगी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, सतीश केडिया भी मौजूद थे.

13:04 November 05

महुआ माजी ने केंद्रीय एजेंसी पर उठाए सवाल

रांचीःझारखंड में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन ( ED Summons To CM Hemant Soren) देने के बाद शनिवार को यूपीए शक्ति प्रदर्शन कर रहा है (UPA Shakti Pradarshan In Jharkhand). इसको लेकर तीनों घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन दे रहे हैं. रांची में जाकिर हुसैन पार्क के पास राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि लगातार झारखंड की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने में लगी है, उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सारी कार्रवाई भाजपा की नीतियों का विरोध करने वाले दलों के नेताओं के खिलाफ ही केंद्रीय एजेंसियां क्यों करती हैं.

Last Updated : Nov 5, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details