झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री को समन मामला: 2024 तक उलगुलान जारी रखने का एलान, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी समन (ED summons to CM Hemant Soren) मामले में यूपीए राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कर रही है (UPA protest in Jharkhand). महागठबंधन ने 2024 तक केंद्र के खिलाफ उलगुलान जारी रखने का एलान कर दिया है. साथ ही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिए डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है.

UPA protest in Jharkhand
UPA protest in Jharkhand

By

Published : Nov 5, 2022, 5:40 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी समन (ED summons to CM Hemant Soren) से आक्रोशित यूपीए शनिवार को पूरे झारखंड में शक्ति प्रदर्शन कर रहा है (UPA protest in Jharkhand). झारखंड के सत्ताधारी दलों के महागठबंधन ने राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कर 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव तक भाजपा के खिलाफ उलगुलान जारी रखने का एलान कर दिया. महागठबंधन का धरना प्रदर्शन रांची के जाकिर हुसैन पार्क के पास हुआ. धरना के बाद रांची डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें:झारखंड में भाजपा और झामुमो में ट्वीटर वार, सरयू राय भी लगा रहे हैं एक तीर से दो निशाना

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में झामुमो, राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं-नेताओं को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा और केंद्र की सरकार को मालूम नहीं कि झारखंड, संघर्ष की धरती है. यहां उसका संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सत्ता को अस्थिर करने का खेल नहीं चलेगा. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दरअसल, भाजपा इसलिए बेचैन है क्योंकि 2024 में उसके हाथ से केंद्र की सरकार जानेवाली है. यही कारण है कि वह संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विरोधी दलों की सरकार को अस्थिर करने में लगी है. इसलिए इसका विरोध शुरू हुआ है जो अब गांव-गांव और पंचायत-पंचायत तक चलेगा.

सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो नेता


सिर्फ विरोधियों के खिलाफ क्यों कार्रवाई करती है सेंट्रल एजेंसियां- महुआ माजी:झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा एक ओर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को डिस्टर्ब करने की कोशिश की जा रही है और जो लोग भाजपा की नीतियों का विरोध करते हैं उन्हें टारगेट किया जाता है. महुआ माजी ने कहा कि कार्रवाई सिर्फ विरोधियों पर ही क्यों होती है.

क्या भाजपा के पूर्व मंत्री, मुख्यमंत्रियों ने संपत्ति नहीं बनाई है- बंधु तिर्की: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने महाधरना में कहा कि क्या भाजपा के नेताओं और पूर्व मंत्री-मुख्यमंत्री ने संपत्ति नहीं बनाई है लेकिन, ईडी और इनकम टैक्स को सिर्फ भाजपा की नीति का विरोध करने वाले ही दिखते हैं. उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं है और संघर्ष के रास्ते चलकर राज्य की जनता के सहयोग से भाजपा को हराएंगे.


भाजपा ने झारखंड के नब्ज को समझने में भूल की- राजेश यादव: वहीं राष्ट्रीय जनता दल के निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने झारखंड के नब्ज को समझने में भूल की है. यह आंदोलनकारियों की धरती है और अन्याय के खिलाफ उलगुलान करनेवालों की धरती है. ऐसे में आज का राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन भाजपा और केंद्र सरकार को यह संदेश है कि हम लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव जीतकर जनता के हित में काम करने वाली सरकार चला रहे हैं, हमें परेशान नहीं करें, नहीं तो हम छोड़ेंगे नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details