रांचीःराजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शुक्रवार को UPA विधायकों और मंत्रियों की बैठक हुई (UPA MLAs and Ministers Meeting) . बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों और मंत्रियों को एकजुटता दिखाने तथा ईडी जांच के दौरान 09- 09.30 घंटे तक मुख्यमंत्री आवास पर डटे रहने के लिए शुक्रिया कहा. साथ ही यह भी कहा कि अब आप सभी (UPA विधायक) अपने-अपने आवास और निर्वाचन क्षेत्र लौट जाएं (CM Hemant Soren residence in Ranchi) तथा पंचायत स्तर तक यह बात ले जाएं कि सरकार कैसे, हर झारखंडी का सपना पूरा करने में लगी है और भारतीय जनता पार्टी ईडी-सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग विपक्ष की सरकार को अस्थिर करने में लगी है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत ने ईडी पर साधा निशाना, कहा- एकपक्षीय कार्रवाई करोगे तो विरोध करने की रखते हैं ताकत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर आयोजित UPA विधायकों की बैठक में कई निर्णय लिए गए. हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों से फिर से विकास के कार्यों में जुट जाने का आह्वान किया. हालांकि UPA विधायकों का मानना है कि बीजेपी का षड्यंत्र अभी खत्म हुआ नहीं है, यह वर्ष 2024 तक चलता ही रहेगा. UPA विधायकों ने कहा कि ED के समक्ष हेमंत सोरेन ने अपना पक्ष रख दिया है. आगे भी जब जरूरत होगी ED का सहयोग किया जाएगा.
UPA विधायकों ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने आक्रोशित जनता के लिए जो संदेश दिया है, उसे राज्य की जनता के बीच ले जाना है. आम लोगों के बीच मुख्यमंत्री के संदेश को पहुंचाना है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आगे की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.
राज्य की जनता ने रांची में एकजुटता दिखाकर यह संकेत दे दिया है कि एक लोकप्रिय सरकार को अगर अस्थिर करने की कोशिश की गई तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आगे अब विकास का काम होगा और यही संदेश लेकर अब सभी विधायक-मंत्री कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जाएं और विकास का काम करें.