आलमगीर आलम, संसदीय कार्य मंत्री रांची:19 दिसंबर से शुरू होने जा रहे झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक हुई(UPA MLA Meeting at CM Hemant Soren residence). करीब 1 घंटे तक चली बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि विपक्ष किन किन मसलों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है. खासकर हाईकोर्ट में रद्द हुई नियोजन नीति से जुड़े मसले पर विशेष चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र की तैयारी, स्पीकर के सर्वदलीय बैठक से दूर रही बीजेपी, सीएम ने कसा तंज
बैठक के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार ने विपक्ष के सभी सकारात्मक सवालों का जवाब देने की तैयारी की है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड के स्थानीय लोगों की जन भावनाओं को देखते हुए नियोजन नीति बनाई थी, लेकिन हाईकोर्ट में यह नीति रद्द हो गई. जब एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा दरवाजा खुलता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मसले पर कुछ न कुछ रास्ता जरूर निकलेगा.
उन्होंने कहा कि सदन में कार्य मंत्रणा की बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा होगी कि किन विषयों पर स्पेशल डिबेट कराया जा सकता है. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगी. पहले दिन शोकप्रकाश होगा. इस सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट लाएगी. जिस पर वाद विवाद भी होगा. इसके अलावा सामान्य रूप से प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण की कार्यवाही भी होगी.
कार्यवाही के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प पर सरकार जवाब देगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चले ताकि जन समस्याओं का निदान हो सके.