रांची:झारखंड में 19 जून को दो सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए यूपीए और एनडीए रणनीति तैयार कर रहा है. इसी के तहत 17 जून को यूपीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई है. जिसमें गठबंधन दल के सभी नेता और विधायक शामिल होंगे.
रांची: 17 जून को होगी UPA विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव में जीत की बनेगी रणनीति - झारखंड में राज्यसभा चुनाव की तैयारी में जुटी
झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीति तैयारियां तेज हो गई है. 19 जून को दो सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए यूपीए और एनडीए रणनीति तैयार कर रहा है. इसे लेकर 17 जून को यूपीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में तय की गई है.
![रांची: 17 जून को होगी UPA विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव में जीत की बनेगी रणनीति UPA Legislature Party meeting will be held on June 17](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7628617-thumbnail-3x2-ded.jpg)
कांग्रेस कार्यालय
जानकारी देते काग्रेस प्रवक्ता
ये भी पढे़ं- रांची में एटीएम से रुपया निकालना पड़ सकता महंगा, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया सच
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के जेएमएम की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश चुनावी मैदान में हैं. शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश की जीत को सुनिश्चित माना जा रहा है, फिर भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.
TAGGED:
यूपीए विधायक दल की बैठक