रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार 20 अगस्त को सीएम आवास पर महागठबंधन विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें भाग लेने के लिए कांग्रेस, झामुमो और राजद के विधायक-मंत्री CM Hemant Soren पहुंच गए हैं. सीएम की अध्यक्षता में महागठबंधन विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. बीते दिनों सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से कहा गया था कि सुखाड़ पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है. हालांकि राजनीतिक पंडित इसे ईसी में चले रहे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले से जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सुखाड़ को लेकर यूपीए की बैठक आज, सियासी अटकलों का बाजार गर्म
बता दें कि सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने बताया है कि सुखाड़ पर चर्चा के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने महागठबंधन विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस दौरान राज्य में मॉनसून की कम बारिश से खेतीबाड़ी पर पड़ने वाले असर पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा था कि सभी विधायकों की इच्छा थी कि एक साथ बैठकर सुखाड़ पर चर्चा की जाए. इसलिए झारखंड में सूखा पड़ने के बाद इस स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बनाने के लिए बैठक बुलाई गई है. इसके बाद इस मामले में सर्वदलीय बैठक भी होगी.
ये बैठक के लिए पहुंचेःझामुमो के सचेतक मथुरा महतो, स्टीफन मरांडी, सीता सोरेन, सुदिव्य कुमार सोनू, मिथिलेश ठाकुर, चम्पई सोरेन, जोबा मांझी , मंत्री हफीजुल हसन, मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से विधायक अनूप सिंह, दीपिका पांडे सिंह, अम्बा प्रसाद, प्रदीप यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. सीएम बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं और विधायकों संग सुखाड़ के हालात से निपटने की रणनीति बना रहे हैं.
राजनीतिक हालात पर चर्चा की संभावनाःभले ही महागठबंधन के सभी नेता यह कह रहे हों कि मुख्यमंत्री की ओर से 20 अगस्त को बुलाई गई बैठक का मुद्दा सुखाड़ हो परंतु कयास यह लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में यानी खुद को पत्थर खदान लीज आवंटित करने के मामले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और बसंत सोरेन के मामले में भारत निर्वाचन आयोग में जो सुनवाई पूरी हुई है. उसके फैसले के मद्देनजर बैठक में रणनीति पर चर्चा की जाएगी.