रांची: जिला में हो रहे उपचुनाव के लिए यूपीए की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बजरंग महतो होंगे. कांग्रेस की निवर्तमान विधायक ममता देवी के सजायाफ्ता होने के बाद खाली हुई रामगढ विधानसभा सीट पर जीत के लिए कांग्रेस ने ममता देवी के पति बजरंग महतो पर भरोसा जताया है. बजरंग महतो 07 फरवरी को नामांकन करेंगे. शनिवार को रांची स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने इसकी घोषणा की और जीत का दावा किया.
Ramgarh By Election: UPA उम्मीदवार होंगे बजरंग महतो, कांग्रेस ने किया जीत का दावा
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी दल रेस हैं. शुक्रवार को एनडीए ने अपने प्रत्याशी का ऐलान किया. इधर शनिवार को रांची में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने यूपीए की ओर से अपने प्रत्याशी की घोषणा की. यूपीए की ओर से पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को टिकट दिया गया है.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के बाद यूपीए ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने बजरंग कुमार महतो को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया है. बजरंग कुमार महतो रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी के पति हैं. ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति इंचार्ज सह महासचिव मुकूल वासनिक ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है.
इस मौके पर रांची स्थित पार्टी दफ्तर में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 4 उपचुनाव में यूपीए की जीत हुई, अब रामगढ़ में भी यूपीए उम्मीदवार की ही जीत होगी. यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो पार्टी की ओर से मंगलवार 7 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि रामगढ़ विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे और 2 मार्च को वोटों की गिनती होगी.
सुनीता चौधरी एनडीए की प्रत्याशीः रामगढ़ उपचुनाव के लिए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को एनडीए की प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा गया है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की अध्यक्षता में 02 फरवरी को संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें लिए गए निर्णय के बाद शुक्रवार 3 फरवरी को सुनीता चौधरी को एनडीए के उम्मीदवार बनाये जाने का ऐलान दिया गया. एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी 04 फरवरी को अपना नामांकन भरेंगी. शुक्रवार को रांची स्थित पार्टी ऑफिस में आजसू के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने औपचारिक घोषणा की.