कोटा.केंद्र सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के चलते देश के लगभग सभी वर्ग आहत हैं. इसमें दूसरे राज्य में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल हैं. ऐसे में कोटा में पढ़ने वाले छात्रों के परमिट पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद कोटा प्रशासन ने लगभग 30 हजार छात्र के परमिट पर रोक लगा दी. ये सभी छात्र झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के हैं.
ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए कोटा में पढ़ने वाले अपने प्रदेश के छात्रों को वापस ले जाने के लिए 250 बसों की व्यवस्था की है. कोटा में यूपी के 8 हजार छात्र रहते हैं, जो अब अपने गृह राज्य के लिए रवाना होंगे. इसमें आगरा से 150 और झांसी से 100 बसें कोटा आने वाली है, जो शुक्रवार की शाम तक कोटा पहुंच जाएगी. इसके साथ ही इन बसों में पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इन छात्रों को शाम का भोजन करवाकर सभी को मास्क, सेनेटाइजर और नाश्ते का पैकेट के साथ पानी की बोतल भी दी जाएगी. वहीं, कोटा के कोचिंग संस्थानों ने भी यूपी के सभी छात्रों की सूची बनानी शुरू कर दी है. उसी के अनुसार उन्हें बसों में शिफ्ट किया जाएगा. कोटा में झारखंड के भी सैकड़ों छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं, जिनके घर वापसी के लिए झारखंड सरकार ने अबतक कोई पहल नहीं की है.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना खौफः रांची रिम्स में शुरू की जाएगी ई-ओपीडी सेवा, व्हाट्सएप से डॉक्टर से कर सकते हैं संपर्क