झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में किसानों को प्राकृतिक की दोहरी मार, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की तोड़ी कमर - lockdown in ranchi

राजधानी में बेमौसम बारिश की वजह से खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सब्जियों का उचित मूल्य बाजार में नहीं मिल रहा है, तो वहीं प्राकृतिक ने हम किसानों पर दोहरी मार कर दी है.

Unseasonal rain damages crops in ranchi
बारिश की वजह से फसल हुई बर्बाद

By

Published : Apr 10, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 2:26 PM IST

रांची: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है, लॉकडाउन की वजह से किसान अपनी सब्जी को बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे है. जिले में बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों के खेतों में लगे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.

बारिश की वजह से फसल हुई बर्बाद

किसानों का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण एक तरफ भुखमरी की स्थिति बनी हुई है, तो दूसरी तरफ एक उम्मीद के साथ किसान अपनी फसलों को मेहनत से लगा रहे थे अब उन पर भी प्राकृतिक ने अपना कहर बरपा दिया है. ऐसे में सरकार किसानों की ओर विशेष ध्यान नहीं देती है तो किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो जाएगी. भले ही किसानों का बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि खेतों में लगे फसल बर्बाद हो गया हो, लेकिन किसान अपनी उम्मीद को नहीं छोड़े हैं. वह खेतों पर लगातार काम कर रहे हैं किसानों की माने तो बाजार में लॉकडाउन के कारण उनकी फसल का दाम नहीं मिल रहा है. जिसके कारण फसल खेत में ही बर्बाद हो जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रांची: प्रोजेक्ट भवन में सर्वदलीय बैठक, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा

वहीं, प्रगतिशील किसान नकुल महतो की माने तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. लॉकडाउन की वजह से किसानों को बाजार में उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, तो वहीं प्राकृतिक ने हम किसानों पर दोहरी मार कर दी है. ओलावृष्टि के कारण बचा हुआ पूरा फसल बर्बाद हो गया है लेकिन इसके बावजूद भी किसान अपने खेतों में नजर आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस फसल को बर्बाद भले ही प्राकृतिक ने कर दिया हो लेकिन अगला फसल उनके लिए एक उम्मीद की किरण लाएगी.किसानों का कहना है कि जब फसल तैयार होगा तो बैंक का कर्जा या फिर पारिवारिक काम किया जा सकता है, लेकिन इस बार किसान हर तरफ से लाचार नजर आ रहा है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details