झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, पार्टी नेता ने कराई शिकायत दर्ज - बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी

बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक के खिलाफ राजधानी के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

babulal
बाबूलाल मरांडी

By

Published : May 29, 2020, 11:41 PM IST

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक के खिलाफ राजधानी के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

लिखित शिकायत दर्ज

बाबूलाल मरांडी के फेसबुक पेज पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने वाले एक युवक के खिलाफ पार्टी नेता योगेंद्र प्रताप सिंह ने राजधानी रांची के अगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में साफ उल्लेख किया गया है कि नुरुल इस्लाम नामक एक शख्स ने मरांडी के फेसबुक वॉल पर शुक्रवार को अभद्र टिप्पणी की है. मधुपुर इलाके का निवासी इस्लाम फिलहाल पटना में रह रहा है और उसने असंसदीय शब्दों का भी प्रयोग किया है.

और पढ़ें - 170 करोड़ का घोटालाः रांची में निरंजन के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी

प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया

योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज करा दी गई है और प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसी हरकत करने वाले लोग सबक ले सकें. हालांकि मराठी के फेसबुक वॉल से अश्लील टिप्पणी हटा ली गई है लेकिन शिकायत में उसका स्क्रीनशॉट संलग्न करके पुलिस को सौंपा गया है. दरअसल, कोरोना की वजह से मरांडी सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर काफी सक्रिय हैं. एक तरफ जहां उनका फेसबुक पेज हर क्षण अपडेट किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मरांडी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के संपर्क में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details