रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र के करम घाट पर एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को फेक दिया है. तत्काल मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
रांची: करम घाट पर अज्ञात शव बरामद, इलाके में हड़कंप - रांची में अज्ञात शव बरामद
रांची के करम घाट पर पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को फेक दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-बुलेट और बाइकों में मॉडिफाइ साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक पर भी होगी कार्रवाई, एक साल तक हो सकती है जेल
सूचना पाकर इंस्पेक्टर असीत कुमार और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया है.