झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में फिर चली गोली, अपराधियों ठेकेदार की गाड़ी पर किया हमला, बाल-बाल बचे लोग

रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में ठेकेदार निलेश सिंह की गाड़ी पर मंगलवार रात दो अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. पुलिस को दिए अपने बयान में निलेश सिंह ने घटना को लेकर पीएलएफआई पर शंका जाहिर की है.

रांची में अपराध, रांची में अपराधी, रांची में क्राईम, रांची में गोलीबारी, crime in ranchi, criminal in ranchi, रांची में पीएलएफआई, रांची में लेवी मांगने की घटना
गोली लगी कार

By

Published : Dec 25, 2019, 9:36 AM IST

रांची: राजधानी ग्रामीण इलाके में सरेआम गोली चलाने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. दरअसल, चान्हो थाना क्षेत्र के एक स्कूल के पास मंगलवार रात ठेकेदार निलेश सिंह की गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. इस घटना में ठेकेदार बाल-बाल बच गए. वहीं गोली उनके कार के आगे गेट के शीशा में लग कर छिटक गई.


कब घटी घटना
ठेकेदार निलेश सिंह अपने किसी एक अन्य दोस्त के साथ एक कार से रांची से चोरेया मोड़ स्थित अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान एक ही बाइक पर पहुंचे दो अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी का पीछा कर गोली चला दी. गोली आगे गेट के शीशा को पार करते डेस्कबोर्ड में घुस गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन दोनों ही दोस्त काफी दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें: लूट की योजना को अंजाम देने जा रहे 2 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, 2 लोडेड देसी पिस्टल बरामद


पीएलएफआई के नाम से मांगी गई थी लेवी
घटना के बाद निलेश सिंह ने थाना को जानकारी दी. अपने बयान में उन्होंने बताया कि सफेद रंग की बाइक पर दो लोग आए थे और गोली चलाने के बाद बीजुपाड़ा की ओर तेजी से भाग गए. अपने बयान में उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले पीएलएफआई के नाम से उनसे लेवी की मांग भी की गई थी. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details